Monday, March 17, 2014

गाँव में पहले एक गाना भी सुनने को मिल जाता था.…. “राम जी की चिरिया, रामजी का खेत।। खाय ले चिरिया, भर-भर पेट।। अब यह गाना कहीं भी सुनने को नहीं मिलता। सच!! कितना बदल गया सबकुछ …
एक अनजान आदमी नदी की धारा के साथ बहता हुआ कल्पनातीत ख्यालों में डूबा लहरों से बातें करता हुआ थपेड़ों को चीरता चला जा रहा है ! अचानक कुछ सकुचाता हुआ लहरों को छू लिया अब व्यग्र हो सोच रहा कहीं लहरें मैली तो नहीं हो गयी उसके स्पर्श से !