Thursday, December 23, 2010

लमुहा

लमुहा एक स्थान जिससे मुझे काफी लगाव है .मेरे ननिहाल में एक तालाब है जिसे सभी लमुहा के नाम से जानते है .बचपन में यही पर छठ  माता की घाट बनती थी और सभी बच्चे वहां की साफ़ सफाई करते थे .छठ पर्व की रात को हम मिटटी की बनी ढकनी में दिया रख कर लमुहा में तैराते थे फिर उसे  धान की पुआल पर रख कर लमुहा के बीच ले जाने का  प्रयास करते थे . सच बहुत मज़ा आता था.मै एक अच्छा तैराक भी था .कई बार मैंने लामुहा को आर पार भी किया था .सब बच्चे मेरा लोहा मानते थे .अभी कुछ दिन पहले उस स्थान को देख कर वो दिन याद आ गए .लमुहा एक ऐसी जगह है जहाँ से मेरे बचपन की यादें जुडी है.
आज लमुहा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है ....चारो तरफ गन्दगी ही गन्दगी ...मछलियों का जीना दूभर हो गया है ...और चारो ओर से कब्ज़ा करने वाले कोई मौका नहीं छोड़ रहे ...साफ़ सफाई का भी बुरा हाल है ...उसका आयतन भी छोटा होता जा रहा है...कुछ सालों में वह हमसे विदा ले लेगा और  फिर वहां पर पक्के कंक्रीट के घर नज़र आयेंगे .....बेचारा!... उसे भी लोगों ने नहीं छोड़ा .

15 comments:

  1. yaadpn ke saath chalna achha laga...aur aaj ki sthiti ka dard

    ReplyDelete
  2. बचपन की यादें सचमुच मीठी होती हैं।

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन एवं प्रशंसनीय प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  4. कुछ सालों में वह हमसे विदा ले लेगा और फिर वहां पर पक्के कंक्रीट के घर नज़र आयेंगे .....बेचारा!...
    yahi hamara durbhagy hai prakrati ki den se khilvad karte hai achhi post
    .

    ReplyDelete
  5. Aapke bachpan k saathi ko bachane ka koi prayaas nahi kia aapne.. ya aapke saathiyo ne????

    ReplyDelete
  6. monali ji kiya tha ..par wahan par regular nahi hone ke karan...prayaas successful nahi ho saka..par ummid kayam hai...

    ReplyDelete
  7. आपके लमुहा ने मुझे अपने बाया नदी की याद दिला दी जिसे करीब दस साल बाद देखा....और देखकर बिल्कुल वैसा ही लगा जैसा आपने लिखा है...लोगों ने उसे भी नहीं छोड़ा..उसके आसपास के छोटे-बड़े पेड़ सब धराशायी कर दिए और उसकी जगह जाने कितने अंग्रेज़ी स्कूलों ने ले लिया..

    ReplyDelete
  8. नव वर्ष 2011
    आपके एवं आपके परिवार के लिए
    सुखकर, समृद्धिशाली एवं
    मंगलकारी हो...
    ।।शुभकामनाएं।।

    ReplyDelete
  9. आपके जीवन में बारबार खुशियों का भानु उदय हो ।
    नववर्ष 2011 बन्धुवर, ऐसा मंगलमय हो ।
    very very happy NEW YEAR 2011
    आपको नववर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें |
    satguru-satykikhoj.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. सचमुच मीठी यादें
    नव वर्ष 2011
    आपके एवं आपके परिवार के लिए
    सुखकर, समृद्धिशाली एवं
    मंगलकारी हो...

    ReplyDelete
  11. खुशियों भरा हो साल नया आपके लिए

    ReplyDelete
  12. लिखने का अंदाज़ कुछ अलग सा है लगता है आसानी से अपनी जगह बना लोगे !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  13. दुर्भाग्य से ऐसे लमुहा आज हर शहर में हैं, हर सवेदनशील व्यक्ति की आँखों के सामने.

    ReplyDelete
  14. बहुत सुन्दर, मनमोहक यादें----राय...
    --""बचपन में यही पर छठ माता की घाट बनती थी और सभी बच्चे वहां की साफ़ सफाई करते थे ."-....--Raai--यह एक उदाहरण है कि जिन विश्वासों/प्रथाओं को आज कल तथाकथित विग्यानी,अपने अग्यान में अन्धविश्वास कहकर दुहाई देते हैं वे नागरिकों को , बच्चो को अपने नागरिक कर्तव्यों में युक्त रहने को फ़ोर्स करते थे....इनके समाप्त होने का दुष्परिणाम ही नीचे लिखे वाक्य हैं...कि..

    ""आज लमुहा अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है ....चारो तरफ गन्दगी ही गन्दगी ...मछलियों का जीना दूभर हो गया है ""---अब कौन और क्यों सफ़ाई करने आये, बच्चे तो हेरी-पोटर देखने गये हैं...

    ReplyDelete