‘यदि तोर डाक शुने केऊ न आसे तबे एकला चलो रे।’.................
ये गाना ही नहीं बल्कि जीवन दर्शन है .कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर, एक व्यक्ति का नहीं एक युग और एक संस्था का नाम है .
गाँधी जी इसी दर्शन के सहारे नोवाखली में साम्प्रदायिकता के खिलाफ अकेले खड़े हो गए थे .
इस जीवन दर्शन से प्रेरणा प्राप्त होती है .एकला चलो रे ...कामयाबी और मानसिक संतुष्टि का दूसरा नाम है .
यदि तोर डाक शुने केऊ न आसे
तबे एकला चलो रे।
एकला चलो, एकला चलो, एकला चलो रे!
यदि केऊ कथा ना कोय, ओरे, ओरे, ओ अभागा,
यदि सबाई थाके मुख फिराय, सबाई करे भय-
तबे परान खुले
ओ, तुई मुख फूटे तोर मनेर कथा एकला बोलो रे!
यदि सबाई फिरे जाय, ओरे, ओरे, ओ अभागा,
यदि गहन पथे जाबार काले केऊ फिरे न जाय-
तबे पथेर काँटा
ओ, तुई रक्तमाला चरन तले एकला दलो रे!
यदि आलो ना घरे, ओरे, ओरे, ओ अभागा-
यदि झड़ बादले आधार राते दुयार देय धरे-
तबे वज्रानले
आपुन बुकेर पांजर जालियेनिये एकला चलो रे!
बहुत सुंदर गीत .... इसे सुनकर हिम्मत मिलती है....
ReplyDeleteप्रेरक आह्वान!
ReplyDeleteसुन्दर पोस्ट!
यदि तोर डाक शुने केऊ न आसे तबे एकला चलो रे।’.
ReplyDeleteमहान कवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की ये पंक्तियां वास्तव में जीवन-दर्शन है।
अनुपम ... महान कवी का दिया जीवन दर्शन ...
ReplyDeleteबहुत ही प्रेरक पोस्ट ...
Bahut sundar rachana se ru-b-ru karaya!
ReplyDeleteअद्भुत....
ReplyDeleteनमन महान कवि को.