दिल की प्यास एक दिन जरुर बुझेगी ।
अभी सारा जग धुंआ धुंआ दीखता है ।
हर जगह कंकड़ और पथरीली राहें ही दिखती है ।
आज अन्धेरें का साम्राज्य छाया हुआ है ।
पर , एक दिन सारे जग में उजाला होगा ।
देखना है , अँधेरा कबतक रहता है ।
आस लम्बी है , हटा कर ही दम लेंगे ।
हम हॊगे कामयाब हम हॊगे कामयाब एक दिन
ReplyDeleteहॊ हॊ मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास हम हॊगे कामयाब एक दिन