Thursday, August 11, 2011

हमारे अलावा इस ब्रह्मांड में कही और जीवन है ???

आकाश को देख रहा हूँ । कोई छोर नही दीखता । इतना फैला हुआ है ...... डर लग लगता है ।
सोचता हूँ । हमारे अलावा इस ब्रह्मांड में कही और जीवन है ???
अगर नही तो रोंगटे खड़े हो जाते है । इतने बड़े ब्रह्माण्ड में हम अकेले है !विश्वास नही होता ...लगता है , कोई तो जरुर होगा ।
फ़िर सोचता हूँ । आकाश को इतना फैला हुआ नही होना चाहिए । कुछ तो बंधन जरुरी है । भटकने का डर लगा रहता है ।

3 comments:

  1. कुछ तो बंधन जरुरी है । भटकने का डर लगा रहता है ।

    aasman ho ya aadami ..... Yakinan kuchh to bandhan zaroori hai...

    ReplyDelete
  2. लिंक ये रहा : http://vigyan.wordpress.com/extraterestrial/

    ReplyDelete