* मां-बाप का बेटों के प्रति अधिक मोह ही अक्सर उन्हें बेलगाम बनाता है!!
* एक सफल अर्थशास्त्री होने के बावजूद प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह अनर्थशास्त्री साबित हो
रहे हैं!!
* क्या सत्ता के शीर्ष स्तर पर फैले भ्रष्टाचार के कारण भारत की साख कलंकित नहीं हुई है?
* पुरुलिया हथियार कांड के अभियुक्त किम डेवी को भी डेनमार्क ने भारत भेजने से इनकार कर दिया था और तब भारत सरकार कुछ नहीं कर पाई थी!!
* चुनाव के मौके पर विचारों और सिद्धांतों के खंभे अचानक हिल उठते हैं!!
*चुनाव में तो विदेश नीति तक बदल जाती है!!
* राजनेताओं का आम आदमी की मुश्किलों से कितना जुड़ाव है???
ये सभी सवाल मेरे जेहन में उठ रहे है ,जो प्रासंगिक होने के साथ साथ सामयिक भी है।
सच में बहुत समसामयिक प्रश्न जिन्हें कोई हल नहीं करना चाहता...
ReplyDeleteSteek Prashn
ReplyDeleteसच्चे प्रश्न सारे.
ReplyDelete