रंगीली दुनिया कभी बेरंग क्यों लगती है ?
ज़िन्दगी इतनी छोटी है ,फ़िर लम्बी क्यों लगती है ?
इंसान दयालु से हैवान कैसे बन जाता है ?
कोई क्यों किसी को छोड़ कर चला जाता है ?
.....अंत में सब शून्य ही क्यों दीखता है ?
ज़िन्दगी इतनी छोटी है ,फ़िर लम्बी क्यों लगती है ?
इंसान दयालु से हैवान कैसे बन जाता है ?
कोई क्यों किसी को छोड़ कर चला जाता है ?
.....अंत में सब शून्य ही क्यों दीखता है ?
बहुत गहन भाव...सुन्दर रचना.
ReplyDeleteदुनिया गोल है घूम फिरकर हमें फिर वहीं आना है जहां से शुरु हुई थी यह जिंदगी...
ReplyDeleteसब कुछ शून्य में ही निहित है...
मन की वेदना लिए गहन अभिव्यक्ति....
ReplyDeleteबहुत सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|
ReplyDelete